इंदौर : दो ट्रेनों के पेयरिंग रेक विलम्ब से चलने के कारण उनके आरंभिक स्टेशन से प्रस्थान समय को रिशेड्युल किया गया है।
रेलवे के रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि 19 फरवरी, 2025 को डॉ. अम्बेडकर नगर से 11.15 बजे चलने वाली गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस डॉ. अम्बेडकर नगर से 21.15 बजे चलेगी।
19 फरवरी, 2025 को ही इंदौर से 10.15 बजे चलने वाली गाड़ी संख्या 20414 इंदौर – वाराणसी एक्सप्रेस इंदौर से 20.15 बजे चलेगी।
Facebook Comments