इंदौर : श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में प्रभु श्रीराम जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देवस्थान को भगवा पताकाओं के साथ ही रंगबिरंगे दुपट्टे से सजाया गया था साथ हीं पुष्प के कंठे लगाए गए थे।
सुबह 11.45 बजे प्रभु के जन्म के स्तोत्र पाठ शुरू हो गए थे। 12 बजते ही शंख की मधुर ध्वनि और गोविंदा- गोविंदा के जयघोष के साथ प्रभु के पट खुले। प्रभु की जन्म आरती की गई। साथ ही रामरक्षा स्तोत्र, राम स्तुति,मंगला आरती ओर 1008 नामों से अर्चना की गई।भक्तों को पंचामृत तीर्थ के साथ ही गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।
मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सुदर्शनाचार्य जी, मुकुंद रामानुज दास, श्याम मालपानी,विकास धुत,संपत धुत,पवन व्यास आदि मौजूद थे।
Facebook Comments