इंदौर : कोरोना संक्रमण लगातार ऊंचाई छू रहा है। रविवार 28 मार्च को भी संक्रमित मामलों की तादाद 6 सौ से ज्यादा रही। ये लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमण 6 सौ के पार पहुंचा है। ग्रोथ रेट भी करीब 17 फ़ीसदी तक पहुंच गया है। रविवार को 2 मौतों की भी पुष्टि की गई।
609 नए संक्रमित मामले सामने आए।
रविवार को 3322 सैम्पल लिए गए। 198 रेपिड एंटीजन सैम्पल प्राप्त हुए। 3620 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 2992 निगेटिव पाए गए। 609 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 919405 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। जिनमें कुल 68400 पॉजिटिव पाए गए।
444 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 444 मरीज कोरोना को शिकस्त देकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 64157 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। 3286 मरीजों का इलाज फ़िलहाल चल रहा है।
2 और मरीजों की मौत।
रविवार को 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 957 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।