इंदौर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से कलेक्टर मनीष सिंह ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं जैसे भोजन, परिवहन, पास वितरण तथा स्वास्थ्य विभाग से अधिकृत चिकित्सकों से संबंधित कार्य के संपादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। इन थाना क्षेत्रों में जूनी इंदौर, मल्हारगंज, परदेशीपुरा , अन्नपूर्णा, सेंट्रल कोतवाली, विजयनगर, संयोगितागंज, सराफा, गांधीनगर, खजराना, आजाद नगर आदि शामिल हैं।
उक्त आदेश के अनुसार थानेवार 33 कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी आवश्यकता अनुसार अपने अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगा सकेंगे। समस्त एसडीएम, सीएसपी, नगर निगम के अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर उपस्थित रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। तथा विभिन्न व्यवस्थाओं में आपसी समन्वय का कार्य देखेंगे।
लॉकडाउन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
Last Updated: March 30, 2020 " 08:28 am"
Facebook Comments