इंदौर : जिला न्यायालय में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 1519 प्रकरणों का निराकरण कर 59 करोड़ 82 लाख 51 हजार रुपए के अवार्ड पारित किए गए।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निराकृत किए गए प्रकरणों में क्लेम के 540, सिविल के 37, विद्युत अधिनियम के 124, चेक अनादरण के 505, राजीनामा योग्य दाण्डिक 14 प्रकरण, वैवाहिक विवाद के 43, प्रिलिटिगेशन के 228, श्रम के 3, बैंक रिकवरी के 6 और अन्य राजीनामा योग्य19 प्रकरण शामिल थे।
प्रारम्भ में लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार पालीवाल ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा कार्यक्रम में अतिथि के बतौर मौजूद रहे।
जिला न्यायालय के तमाम न्यायाधीश, अभिभाषक, न्यायिक कर्मचारी और विद्युत व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लोक अदालत में 59 करोड़ 82 लाख रुपए के अवार्ड पारित
Last Updated: December 14, 2020 " 12:37 am"
Facebook Comments