इंदौर : Loan दिलाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़े गए।
आरोपी का ऑफिस “जय विनायक एसोसिएट” के नाम से शिव सिटी, राजेंद्र नगर इंदौर में संचालित हो रहा था। आरोपी ने विभिन्न बैंकों से जल्दी और कम फीस में आवश्यकतानुसार लोन कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी।आरोपी के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच इंदौर में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
दरअसल, इंदौर के शिकायतकर्ता हरगुंदास आहूजा एवं हेमंत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से जनसुनवाई में शिकायत की गई थी। उनके साथ अनावेदक नितिन व्यास ने लोन दिलाने के नाम पर अमानत में ख़यानत कर धोखाधड़ी की है।
शिकायत की जांच में पता चला कि आरोपी नितिन व्यास जिसका “जय विनायक एसोसिएट” के नाम से शिव सिटी में ऑफिस है, ने आवेदक (1).हार्गुनदास आहूजा को झांसे में लेकर बैंक से 04 करोड़ रुपए लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में 8 लाख रुपए और निजी दस्तावेज ले लिए। बाद में आवेदक को न तो लोन कराया, न ही 08 लाख रुपए वापस किए। इसीतरह इंदौर निवासी आवेदक हेमंत जो फ्रूट्स का ठेला लगाते हैं, को 12 लाख रुपए लोन की आवश्यकता होने पर उसने आरोपी नितिन से संपर्क किया। आरोपी नितिन ने लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप में आवेदक से 01लाख 45 हजार रुपए प्राप्त कर लिए लेकिन आवेदक को न तो लोन कराया, न उसके रुपए वापस किए। इसके अलावा आरोपी ने इंदौर के ही मोहित वर्मा और क्रांति उज्जैनी के साथ भी लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की।
आवेदकों द्वारा आरोपी नितिन से रुपए वापस मांगने पर टालमटोल करते हुए उसने रुपए नहीं लौटाए और आवेदकों के मोबाइल नंबर को ब्लॉक करते हुए संपर्क तोड़ लिया।
फरियादी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच इंदौर में अपराध धारा 318(4), 316(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नितिन व्यास निवासी शिव सिटी राजेंद्र नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।