सीहोर : रविवार शाम सरिए की जाली में पैर फंसने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल हो गए। हालांकि मलहम पट्टी के बाद वे अगले निर्धारित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। प्रथम तल पर दिवंगत की तस्वीर रखी हुई थी। जैसे ही सीएम शिवराज श्रद्धासुमन अर्पित करने ऊपरी मंजिल पर गए, वहां रखी जाली में मुख्यमंत्री का बायां पैर फंस गया। घटना के तत्काल बाद साथ चल रही एंबुलेंस के डॉक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और चोट की मलहम पट्टी कर दी। हालांकि उसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम हिंग्नासर सहित अन्य जगह भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
Facebook Comments