उज्जैन : stf ने बड़े आईपीएस अधिकारी के नाम पर ठगी करनेवाले इंदौर निवासी जालसाज को गिरफ्तार किया है।
ज्योतिर्मय विजयवर्गीय नामक इस आरोपी से उज्जैन एसटीफ ने 100 चेक बुक और 1 फॉरच्यून कार बरामद की है। stf sp गीतेश गर्ग ने प्रेसवार्ता में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ज्योतिर्मय, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विपिन माहेश्वरी के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था। खुद को एक बड़े नेता का रिश्तेदार भी बताता था। अभी तक कई लोगों के साथ वह जालसाजी कर चुका है। आरोपी को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक दीपिका शिंदे और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Facebook Comments