वसंत राशिनकर स्मृति सम्मान समारोह 11 दिसम्बर को

  
Last Updated:  December 8, 2021 " 09:07 pm"

इंदौर : आपले वाचनालय और मासिक पत्रिका सर्वोत्तम के संयुक्त तत्वावधान में अ. भा. वसंत राशिनकर स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार 11 दिसम्बर को शाम 6 बजे किया जा रहा है। राजेंद्रनगर स्थित आपले वाचनालय सभागृह में होने जा रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे मुम्बई के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व लेखक डॉ. आशुतोष रारावीकर ,विशेष अतिथि होंगे मधुसुदन तपस्वी व अरविन्द जवलेकर और अध्यक्षता करेंगे डॉ. अनिल गजभिये। कार्यक्रम के प्रसंग वक्ता होंगे अरुण डिके।

डॉ. विशाल इंगोले और आठ अन्य कवियों का होगा सम्मान।

यह जानकारी देते हुए सतीश येवतिकर व संदीप राशिनकर ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में कविवर्य वसंत राशिनकर
स्मृति अ.भा. सम्मान लोणार के प्रतिभाशाली कवि डॉ. विशाल इंगोले को प्रदान किया जाएगा। इसीतरह उल्लेखनीय काव्य कृतियों को दिया जानेवाला वसंत राशिनकर काव्य साधना अ. भा. सम्मान पुणे के प्रा. साइनाथ पाचारणे , मुंबई के डॉ. विजयकुमार देशमुख , येवतमाल के विनय मिरासे
“अशांत” ,नाशिक के विजय कुमार मिठे, अकोला के सुरेश पाचकवडे, धुले के प्रभाकर शेळके और इंदौर की मेधा खीरे को दिया जाएगा। अच्युत पोतदार प्रदत्त रामू भैय्या दाते स्मृति पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिए राधिका धर्माधिकारी को प्रदान किया जाएगा।

आस्था की अनुगूंज के मराठी अनुवाद का होगा विमोचन।

इस अवसर पर सीए जयंत गुप्ता की विशिष्ट कृति आस्था की अनुगूँज की श्रीति राशिनकर द्वारा मराठी में अनुदित कृति
” दिव्यतेची प्रचिती ” का विमोचन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम के उत्तरार्ध में मराठी कवि सम्मलेन होगा जिसमें कई मराठी के वरिष्ठ व् युवा कवि काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मलेन का सूत्र संचालन डॉ. वसुधा गाडगिळ करेंगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *