2 अक्टूबर तक इंदौर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करेंगे – महापौर

  
Last Updated:  September 18, 2022 " 04:04 pm"

स्वच्छ अमृत महोत्सव में निकाली गई स्वच्छता की बाइक रैली।

शहर के 49 पर्यटन, ऐतिहासिक व अन्य स्थलो को किया सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र।

महापौर, विधायक ने किया इंदौर ईको मार्ट मेले का शुभारंभ।

इंदौर : स्वच्छ अमृत महोत्सव सेवा दिवस इंडियन स्वच्छता लीग के तहत नगर निगम द्वारा पर्यटन स्थलो को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से इंक्रेडिबल इंदौर टीम व जनप्रतिनिधियो के साथ शहर के रणजीत हनुमान मंदिर व मेघदूत उपवन से स्वच्छता बाइक रैली निकाली गई। यह रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई इंदौर के गांधी हाॅल पहुंची।

ईको मार्ट मेले का शुभारंभ।

इस मौके पर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ ही सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के उददेश्य से गांधी हाॅल में आयोजित इंदौर ईको मार्ट मेले का महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, निगमआयुक्त प्रतिभा पाल, क्रिकेटर आवेश खान और एमआईसी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए इंदौर ईको मार्ट मेले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सक्रिय सहभागिता निभाने पर महापौर श्री भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 30 से अधिक स्टाॅल संचालक और स्व सहायता समूह के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। महापौर, विधायक व अन्य अतिथियों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टाॅलो का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य अश्विन शुक्ल, राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, राकेश जैन, प्रिया डांगी, पार्षद गण, अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनुप गोयल, इंक्रेडिबल इंदौरीज टीम के सदस्य व बडी संख्या में युवाजन उपस्थित थे।

2 अक्टूबर तक सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करेंगे शहर।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, इंदौर ने देश व विदेश में स्वच्छता में अपनी पहचान बनाई है, इसी क्रम में स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंक्रेडिबल इंदौरीज टीम द्वारा शहर के पर्यटन स्थलों को सिंगल युज प्लासिटक मुक्त शहर बनाने की घोषणा की गई है। हमारा प्रयास है कि 2 अक्टूबर तक इंदौर को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त शहर घोषित किया जाएगा। इसी क्रम में सिंगल युज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में अन्य सामग्री के प्रदर्शनी हेतु यह इंदौर ईको मार्ट मेला आयोजित किया गया है।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप सभी के सहयोग से इंदौर देश ही नही विदेश में भी स्वच्छता की नई पहचान बनी है। मुख्यमंत्री व इंदौर के महापौर के नेतृत्व में इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर बना रहेगा।

किकेटर आवेश खान ने कहा कि स्वच्छता लीग में इंक्रेडिबल इंदौरीज को आप सभी ने जो सपोर्ट किया है, वह आप करते रहे। मुझे गर्व है कि मैं इंदौर में रहता हॅू। जहां पहले इंदौर पोहे-जलेबी के लिए पहचाना जाता था, अब स्वच्छता के लिए पहचाना जाता है। इंदौर को क्लीन व सुंदर रखने के लिए हम सभी, इंदौर के सफाई मित्रों का अभिनंदन करते हैं।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प को हम सभी मिलकर पुरा करेगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *