इंदौर : वायनाड में लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी जी की 4 लाख 10 हजार वोटों से हुई बंपर जीत का जश्न इंदौर में मनाया गया। प्रियंका गांधी के समर्थक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और कांग्रेस जनों ने ढोल – ताशों की गूंज के साथ आतिशबाजी कर व मिठाई वितरित कर उनकी जीत का जश्न मनाया।
सत्तू पटेल का कहना था कि अब लोकसभा में राहुल गांधी के साथ ही देश के हर ज्वलन्त मुद्दों को प्रियंका गांधी भी उठाएंगी।
बता दें कि वायनाड में हुए लोकसभा के उपचुनाव में इंदौर से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव रघु परमार, महू के युवा नेता शक्ति सिंह गोयल और कांग्रेस जनों ने वायनाड में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली थी। प्रियंका गांधी की ऐतिहासिक जीत पर इंदौर के बिचौली मर्दाना में सत्यनारायण पटेल के निवास पर मनाए गए इस जश्न में रघु परमार,शक्ति सिंह गोयल, मदन परमालिया, राकेश सिंह यादव, सुदामा चौधरी, शेख शाकिर, आनंद कासलीवाल, अंकित दुबे, संतोष यादव, विजय राठौर, पप्पू नेता, नरेंद्र सूर्यवंशी, मिथलेश जोशी, मनोज पाटीदार, डॉ. निमेष नागेचा, बंटी कुमावत, हरिओम शर्मा, अख्तर नेता, राजिक खान, महेंद्र पंचोली, संतोष जाट, इसरार खान, बलवंत तटवाडे, सन्नी तिवारी, सतीश बाबा राठौर, तन्मय सिलावट, विजय तिलवे, कपिल सिसोदिया, शादाब खान, शेख साजिद, शेख शाहरुख, सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने भाग लिया।