इंदौर : विधानसभा क्षेत्र एक में अलग-अलग वार्ड में प्रतिदिन रोड शो कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का हर स्थान पर भव्य स्वागत किया जा रहा है। वार्ड 11 भागीरथपुरा में रोड शो पर निकले कैलाश विजयवर्गीय को लड्डुओं से तौला गया। पार्षद संध्या यादव द्वारा अपने मंच पर कैलाश विजयवर्गीय को तराजू पर बैठाकर लगभग 80 किलो लड्डुओं से तौला गया। लड्डुओं से तौलने के बाद ये लड्डू, क्षेत्र के लोगों में बांट दिए गए। जिस वक्त कैलाश विजयवर्गीय को लड्डुओं से तौला जा रहा था, उस वक्त हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। पार्षद संध्या यादव ने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय को क्षेत्र क्रमांक 1 से प्रत्याशी बनाने की खुशी में उन्हें लड्डुओं से तौला गया। विकास पुरुष कैलाश विजयवर्गीय द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए जो विजन बताया गया है, उससे यादव समाज में बेहद खुशी है। इसी खुशी में ये लड्डू यादव समाज के सम्मेलन में बांटकर उनका मुंह मीठा कराया गया।
वार्ड 11 में यादव समाज ने कैलाश विजयवर्गीय को लड्डुओं से तौला
Last Updated: November 4, 2023 " 08:34 pm"
Facebook Comments