वित्तीय शिक्षा और निवेश को लेकर वेबिनार में विद्यार्थियों को दी गई उपयोगी जानकारी

  
Last Updated:  March 25, 2021 " 02:14 am"

इंदौर : वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में 24 मार्च 2021 को “वित्तीय शिक्षा और निवेश” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता वित्तीय विशेषज्ञ CMA डॉ. निरंजन शास्त्री (एसोसिएट प्रोफेसर NMIMS) थे।
यह वेबिनार आर्गेनाइजेशन फ़ॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेन्ट तथा सेबी के संयुक्त तत्वावधान ग्लोबल मनी वीक के अंतर्गत वित्तीय जागरूकता हेतु आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथि परिचय डॉ साक्षी मोटवानी द्वारा दिया गया।एवम स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी ने दिया।
डॉ. निरंजन शास्त्री ने “फाइनेंशियल अवेयरनेस” पर लाइव वेबिनार में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की एवं प्रश्न उत्तर सत्र में उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
उन्होंने कहा कि-“सर्व प्रथम लक्ष्य को निर्धारित करें। अपने बनाए गए लक्ष्य को प्राथमिकता के आधार पर परखें और वित्तीय नियोजन के साथ साथ दैनिक जीवन में भी व्यवस्थित ढंग से बजट बना कर निर्णय लें।”
उन्होंने वित्तीय शिक्षा के लाभ और वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक स्त्रोत के संबंध में जानकारी भी प्रदान की। साथ ही सेबी द्वारा आयोजित क्विज़, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिता के बारे में भी बताया और विद्यार्थियों को इनमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेन्द्र तलरेजा ने किया। आभार प्रो. विभोर ऐरन ने माना । इस वेबिनार में लगभग सौ छात्र- छात्राओं और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भाग लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *