विदिशा : मप्र के विदिशा में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय में आरटीआई एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुखर्जी नगर निवासी रणजीत सोनी उम्र 40 वर्ष आरटीआई एक्टिविस्ट है। वह रामद्वारा स्थित लोक निर्माण विभाग के आफिस में किसी काम से गए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाश आए और रणजीत सोनी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या से कार्यालय परिसर में सनसनी फैल गई। गोली मारने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को मौके से चला हुआ कारतूस का खोखा भी मिला है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Facebook Comments