इंदौर : इंदौर की 56 दुकानों को प्रवासी भारतीयों के लिए दुल्हन की तरह सजावट की गई है । देर रात तक दुकानें यहां पर उनके स्वागत के लिए खुली हुई है। एक दिन पूर्व शनिवार रात देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं अन्य गणमान्य नागरिक 56 दुकान स्थित अन्नपूर्णा पान भंडार पर पहुँचे। पान खाने के बाद जयशंकर ने पान की तारीफ करते हुए उसे अनूठा बताया।अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि रात 10 बजे अपनी पान की दुकान पर देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर को अपने साथियों के साथ देखकर उसे आश्चर्य के साथ खुशी हुई। उन्होंने पान लगाने के लिए कहा। दुकान संचालक ने विदेश मंत्री को स्पेशल गुंडी पान बना कर खिलाया। जिसके स्वाद की सराहना करने से श्री जय शंकर खुद को रोक नहीं पाए। अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने कहा कि उनकी यह दुकान 1984 संचालित है और इसकी खासियत गोल्ड पैन है। इसपर सोने का वर्क चढ़ा होता है। उन्होंने कहा कि इंदौर में लोग पान के शौकीन हैं।
उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए उन्होंने अलग-अलग तरह के पान की श्रृंखला बनाई है जिनमें 8 तरह की चटनी और गुलकंद के पान शामिल हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चखा इंदौर के पान का स्वाद
Last Updated: January 8, 2023 " 08:57 pm"
Facebook Comments