विधानसभा दो में गुंडे, भूमाफियाओं को मिल रहा संरक्षण
Last Updated: November 5, 2023 " 05:36 pm"
कांग्रेस के प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने लगाया आरोप।
इंदौर प्रेस क्लब के आमने- सामने कार्यक्रम में बोले चिंटू चौकसे।
इंदौर : इंदौर प्रेस क्लब के आमने – सामने कार्यक्रम में विधानसभा दो के कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे भी शामिल हुए। बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला के नहीं आने से चिंटू चौकसे ने ही अपनी बात रखी। उन्होंने बीजेपी और उसके प्रत्याशी पर कई आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस बार दो नंबर विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराएगा।
गुंडे और भूमाफियाओं को देते हैं संरक्षण।
चिंटू चौकसे ने बीजेपी प्रत्याशी मेंदोला पर आरोप लगाया कि वे गुंडे, भूमाफिया और काले धंधे करने वालों को संरक्षण देते हैं। दो नंबर विधानसभा में व्यापारियों से जमकर चंदाखोरी की जाती है। विधायक से जुड़े लोग अवैध कब्जे कर रहे हैं।
विकास के दावे झूठे।
कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला पर विकास के झूठे दावे करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि क्षेत्र के कई वार्ड सड़क, पेयजल और ड्रेनेज की समस्या से ग्रस्त हैं। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।