इंदौर : एक खेल से जुड़े मामले को लेकर वार्ड 41 के खिलाड़ी शुक्रवार को विधायक महेंद्र हार्डिया से मिलने पहुँच गए। खिलाड़ियों का कहना हैं कि विधायक निधि से आया हुआ मेट आज तक उन्हें नहीं मिल पाया है। उस मेट पर पार्षद प्रणव मंडल कब्जा जमा कर बैठे हैं। खिलाड़ियों के साथ उनके कोच भी विधायक हार्डिया से मिलने पहुँचे थे। खिलाड़ियों ने अपनी मांग विधायक के सामने रखी ओर जल्द स्पोर्ट मेट दिलवाने का आग्रह किया।
खिलाड़ियों के साथ स्थानीय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी समर्थन में पहुँचे थे। जब उनका कहना था कि बच्चों के हक़ का मैट है, जो उन्हें मिलना चाहिए। विधायक महेंद्र हार्डिया ने उनसे मिलने आए खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि उन्हें जल्दी ही मैट उपलब्ध करा दी जाएगी।
Facebook Comments