बीते छह माह की समीक्षा के साथ आगामी छह माह की बनाई गई कार्ययोजना।
इंदौर : विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त के 3 दिवसीय अभ्यास वर्ग-बैठक का रविवार को समापन हुआ। बैठक में प्रान्त, विभाग और जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए।
तीन दिवसीय बैठक की जानकारी देते हुए विहिप के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने बताया कि
विहिप केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, संघ के प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल के साथ प्रान्त के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया गया।प्रान्त मंत्री ने कहा कि बैठक में सभी ने आचार पद्धति का अभ्यास किया।
प्रान्त मंत्री शर्मा ने बताया कि पिछले 6 माह में संगठन द्वारा जो कार्यक्रम किए गए,बैठक में उनकी समीक्षा की गई। बताया गया कि प्रमुख कार्यक्रम में रामनमवी पर पूरे प्रान्त में 2114 स्थानों पर राम जन्मोत्सव सम्पन्न हुए, इनमें लाखों लोगों ने भाग लिया। इसीतरह बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के 257 कार्यक्रम किए गए। इनमें भी 50 हजार से अधिक युवा उपस्थित रहे। पिछले 6 माह में संगठन द्वारा 13 हजार से अधिक गौवंश को बचाया गया। संगठन द्वारा प्रान्त में 37 बाल संस्कार केंद्र भी चलाए जा रहे हैं।
प्रान्त मंत्री विनोद शर्मा के अनुसार बैठक में बताया गया कि, हमे समाज मे कैसे कार्य करना चाहिए, हमारा आचरण कैसा होना चाहिए, हमे स्वयं की योग्यता को बढ़ाने का प्रयास करते रहना चाहिए, हमे लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। संगठन विस्तार के लिए योजना बना कर प्रवास, सम्पर्क भी करना चाहिए।
आगामी 06 माह की कार्य योजना पर विचार।
विनोद शर्मा ने आगे कहा कि बैठक के दौरान आने वाले 6 माह की कार्य योजनाओं पर विचार कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक इकाई पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम किए जाएंगे। विभाजन की विभीषिका को ध्यान में रखते हुए, भारत को पुनः अखंड करने के संकल्प को लेकर अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम बजरंग दल द्वारा किए जाएंगे। बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्राएं निकली जाएंगी। प्रान्त में जिला स्तर पर संतो के मार्गदर्शक मण्डल बनाने की भी योजना है।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली बाबा बूढ़ा अमरनाथ की साहसिक यात्रा के लिए प्रान्त के सभी कार्यकर्ता एवं समाज बंधु 18 अगस्त को जम्मू के लिए प्रस्थान करेंगे।
जन्माष्टमी पर 60 वर्ष के होंगे विहिप के।
विनोद शर्मा में आगे कहा कि आने वाली जन्माष्टमी 2024 को विहिप के 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है, इसको ध्यान में रखते हुए भी संगठन की कार्य योजनाएं बनाई गई हैं। संगठन सर्वस्पर्शी बने, हर हिन्दू घर तक विहिप की पहुँच हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। हर ग्राम, मोहल्ले में बजरंगदल एवं दुर्गा वाहिनी की टोली बनाने की योजना है। प्रत्येक ग्राम, मोहल्ले में सत्संग चले ऐसे प्रयास किए जाएंगे। प्रत्येक जिला इकाई पर सेवा कार्य शुरू हों इसकी भी योजना बनाई गई है।
प्रान्त मंत्री शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह ही रायपुर में केंद्रीय बैठक सम्पन्न हुई है, इस बैठक में हिन्दू परिवार व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया गया था, इसके विषय मे भी सभी को जानकारी दी गई।
प्रान्त मंत्री ने कहा की गोचर भूमि पर कब्रिस्तान के रूप में कब्जे स्वीकार नही किये जाएंगे, सांवेर में ऐसा देखने को मिला है। मंदसौर के खजूरी बडायला में कब्रिस्तान की खुदाई में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां मिली है, इस स्थान को हिन्दू समाज के लिए सुनिश्चित किया जाना चाहिए एवं मूर्तियों का सरक्षण सुनिश्चित होना चाहिए। बजरंगदल द्वारा नशे के विरोध में अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी मिशनरी या अन्य स्कूल में हिन्दू विद्यार्थियों से अन्य धर्म की पूजा उपासना करवाना, स्वीकार नही किया जाएगा, विहिप, बजरंगदल उसका खुल कर विरोध करेगा। खंडवा के पायस स्कूल का विषय सामने आया है, सरकार इसकी गहनता से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करे।