मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण और अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जीवन लीलाओं पर आधारित होगा थीम पार्क।
नई दिल्ली : मथुरा और अयोध्या में भगवान श्रीकृष्ण और प्रभु श्रीराम की जीवन लीलाओं पर आधारित थीम पार्क और एक्सपीरियंस सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कचरे से कंचन की तर्ज पर मथुरा में कृष्ण लोक पार्क और अयोध्या में लवकुश पार्क व श्रीपुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केंद्र बनाया जाएगा। प्रयागराज में बनाये गये शिवालय पार्क की तर्ज पर नगर वेस्ट और धातु स्कैप से मथुरा व अयोध्या में भी थीम पार्क बनेंगे।
मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं पर आधारित कृष्ण लोकपार्क बनाया जाएगा, जबकि अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम और लवकुश के जीवन प्रसंगों का चित्रण लवकुश पार्क और श्रीपुरूषोत्तम एक्सपीरिंयस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। शहर के वेस्ट मटेरियल और धातु स्कैप से इन पार्कों का निर्माण होगा।