व्यंजन और खेलकूद स्पर्धाओं में सैकडों महिलाओं व बच्चों ने लिया भाग

  
Last Updated:  August 29, 2022 " 10:00 pm"

इंदौर : बच्चों में खेलकूद के संस्कार खत्म हो रहे हैं और महिलाओं में घरों में व्यंजन बनाने की रुचि खत्म हो गई है, इस तरह के विषय अक्सर चर्चा और बहस के केंद्रबिंदु होते हैं पर रविवार 28 अगस्त को राजेंद्र नगर , धनवंतरी नगर, वीआयपी परस्पर, माधव विद्यापीठ वैशाली नगर, वरिष्ठ नागरिक उद्यान अन्नपूर्णा सहित 5 केंद्रों पर आयोजित बच्चों की खेलकूद स्पर्धा और महिलाओं के लिए आयोजित भुट्टे के व्यंजन की स्पर्धा ने दोनों ही बातों को पूरी तरह गलत साबित किया । उपरोक्त सभी स्थानों पर सैंकड़ों की संख्या में बच्चों ने और महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग ले कर आयोजन को अभूतपूर्व रूप से सफल बनाया।

दरअसल इस वर्ष शहर के पश्चिम क्षेत्र में तरुण मंच, ब्रह्म चेतना, महाराष्ट्र समाज , सिद्धि विनायक गणेश मंदिर सहित 25 से भी अधिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । गणेशोत्सव के तहत रविवार सुबह से देर शाम तक 5 विभिन्न केंद्रों पर एक साथ बच्चों के लिए खेलकूद , चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट और महिलाओं के लिए भुट्टे के व्यंजन , एक मिनट गेम, चेयर रेस आदि स्पर्धाएं आयोजित की गई। सभी स्थानों पर सैंकड़ों की संख्या में बच्चे और महिलाएं इन स्पर्धा में भाग लेने पहुंचे। महिलाओं ने भुट्टे के विभिन्न व्यंजन बनाएं। भुट्टे का सिगार रोल, भुट्टा कॉर्न पनीर, भुट्टे के गुलाब जामुन, भुट्टे के मालपुए, भुट्टे की कचौरी, भुट्टे की पूरी , भुट्टे की खीर, भुट्टे के दही बड़े, कॉर्न चाट, कॉर्न पेड़ा जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों ने निर्णायकों के लिए बड़ी कठिनाई खड़ी कर दी, क्योंकि सभी व्यंजन एक से बढ़कर एक और स्वाद में बेजोड़ थे।

सभी केंद्रों पर व्यवस्था, आयोजन , संचालन का जिम्मा 100 से भी अधिक महिला कार्यकर्ताओं की टीम ने सफलतापूर्वक संभाला।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *