15 फरवरी से नेमावर रोड दूधिया से होगा रेत मंडी का संचालन

  
Last Updated:  February 8, 2024 " 08:29 pm"

कलेक्टर आशीष सिंह ने नए परिसर का रेत मण्डी‍ एसोसिएशन के सदस्यों और अधिकारियों के साथ किया मुआयना।

इंदौर : इन्दौर के ट्रैफिक को सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक और कवायद की जा रही है। देवगुराडिया में अव्यवस्थित रूप से लगने वाली रेत मण्डी अब नेमावर रोड़ पर दुधिया के आगे नये परिसर में लगेगी। नये परिसर में यह मण्डी 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी। रेत मण्डी के नए परिसर के समतलीकरण और अन्य मूलभूत सुविधाएं जुटाने का कार्य शुक्रवार 9 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगा।

यह जानकारी कलेक्टर आशीष सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रेत मण्डी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई है। चर्चा में एसोसिएशन के सदस्यों ने नये स्थल पर रेत मण्डी संचालित करने की सहमति दी। उन्होंने 15 फरवरी से नये स्थल पर रेत के डंपर व्यवस्थित खडे करने की बात कही है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को रेत मण्डी एसोसिएशन के सदस्यों और अधिकारियों के साथ नये रेत मंडी स्थल का अवलोकन किया । इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा,एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी और महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, रेत मण्डी एसोसिएशन के अजय जाट तथा संदीप गुर्जर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह ने रेत मंडी एसो. के सदस्यों से कहा कि वे 15 फरवरी से इस स्थान पर रेत के डंपर खडे करना शुरू कर दें, इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शुक्रवार 9 फरवरी से चिन्हित स्थल का समतलीकरण कार्य प्रारंभ कर दें। नये स्थल पर शौचालय निर्माण, पेयजल व्यवस्था तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी दो-तीन दिन में सुनिश्चित करें।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि नये स्थल पर रेत मण्डी लगने से वर्षों पुरानी ट्रैफिक की समस्या में भी सुधार आएगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। कलेक्टर ने कहा कि 15 फरवरी से किसी भी हालत में दूधिया के आगे रेत के डंपरों को खड़े नहीं रहने दिया जाएगा। 15 फरवरी के बाद दूधिया के आगे रेत के डंपर अव्यवस्थित रूप से खड़े करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डंपरों को जब्त कर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *