संस्था आनंद गोष्ठी ने मुक्तिधामों पर पूर्वजों की याद में रोशन किए दीपक

  
Last Updated:  October 24, 2022 " 07:15 pm"

पुरखों की याद में दिए जलाए, रांगोली सजाई व सन्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इंदौर : संस्था ”आनंद गोष्ठी” के संरक्षक गोविन्द मालू ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नरक चतुर्दशी पर संस्था पदाधिकारियों द्वारा इंदौर शहर के हर श्मशान (मुक्तिधाम) के मुख्यद्वार पर “पुरखों के नाम एक दीपक” लगाया, रंगबिरंगी रंगोली का आसन सजाकर उनका पुण्य स्मरण किया और उनसे घर – परिवार, शहर, प्रदेश और राष्ट्र की सुख समृद्धि, सौभाग्य का आशीर्वाद व कृपा की आकांक्षा की व अपनी त्रुटियों का प्रायश्चित किया। गोविंद मालू ने बताया कि पुरखों की याद में दीप जलाने का यह अनुष्ठान नरक चतुर्दशी पर इसलिए महत्वपूर्ण है,कि इस दिन पितृ मोक्ष की कामना करने पर पितृशांति मिलती है,जिससे जीवन सुखमय व समृद्ध होता है।

जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर हुआ मुख्य कार्यक्रम।

संस्था का मुख्य कार्यक्रम रविवार शाम जुनी इंदौर मुक्तिधाम पर संस्था के संरक्षक गोविन्द मालू की अगुवाई में संपन्न हुआ। यहां
संस्था के लालू शर्मा,अंकित वर्मा,अनमोल गुरु,बाबू वर्मा,चिंटू यादव,जोगा यादव,मुनेश केवट ने आकर्षक रांगोली सजाई और दिए रोशन किए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं.अनिल शर्मा,आदर्श सचान,राजेश वर्मा,मुरली सोनकर,अंशुल पंडित,नितिन द्विवेदी, ,मुकेश खिंची,जितेन्द्र नावरे, ,अंकित मगरे,अमित विजयवर्गीय,संतोष मिश्रा आदि मौजूद थे। संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने रामबाग मुक्तिधाम- सुधीर दांडेकर ,पंचकुईया मुक्तिधाम- प्रताप करोसिया, बाणगंगा मुक्तिधाम- गोलू रघुवंशी,तिलक नगर मुक्तिधाम – होलासराय सोनी , दिनेश गर्ग, चितावद मुक्तिधाम- राजू बौरासी, मालवा मिल मुक्तिधाम – रवि खोकर,रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर युवराज दुबे, योगेश हार्डिया के संयोजन में दिए रोशन किए गए, रंगोली सजाई गई व संकल्प लिया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *