इंदौर : शहर कांग्रेस कार्यालय गाँधी भवन में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों,एवं मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ राजकुमार टांक, लेखराज नरवले,राजेश गोसर,दयाल चौहान,सुरेंद्र परोचे ,राजा गौहर, मनोहर उस्ताद गौहर, कनक,गौहर, रोशनी घावरी,राकेश करोड़े, अभिजीत टांक, सुधीर लौट, महंत मोहनलाल नागर,महंत चौधरी महेश नरवले,जमादार मुकेश लोट, चौधरी शंकर लाल गोसर,राकेश नरवले,पटेल गोपाल खोड़े एवं आशीष लोट,दीनू बोयत,अशोक वैध, शैलेंद्र खरे आदि समाजजन उपस्थित थे।।
इस अवसर पर समाज की चारो पंचायत के चौधरी,एवं पटेल ने सम्मान के प्रति शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कांग्रेस नेता शैलेश गर्ग, देवेंद्र सिंह यादव, वीरू झांझोट, इम्तियाज बेलिम,जीतु शिन्देल,सचिन सिलावट ने सभी समाज जनों को साफ़ा बांधकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय बाकलीवाल ने किया एवं आभार मुकेश झांझोट पंछी ने माना।
शहर कांग्रेस ने किया वाल्मीकि समाज के वरिष्ठजन और प्रतिभाओं का सम्मान
Last Updated: October 21, 2021 " 03:20 pm"
Facebook Comments