शहर के मध्य क्षेत्र से प्रस्तावित मेट्रो रूट के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी, कारोबार बंद रख किया विरोध

  
Last Updated:  February 26, 2020 " 06:25 pm"

इंदौर : शहर के मध्य क्षेत्र से गुजरने वाले प्रस्तावित मेट्रो रूट का विरोध शुरू हो गया है। हाल ही में बड़ा गणपति क्षेत्र में मेट्रो रूट व स्टेशन के सर्वे के लिए पहुंची टीम का विरोध करते हुए स्थानीय रहवासियों ने उन्हें भगा दिया था। बुधवार को कोठारी मार्केट और आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों ने प्रस्तावित मेट्रो रूट का विरोध करते हुए अपना कारोबार बंद रखा। बाद में सीएम के कमलनाथ के नाम कमिश्नर कार्यालय में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन।

सुबह से ही कोठारी मार्केट, महाराजा कॉम्प्लेक्स, खातीपुरा, एमजी रोड और सिख मोहल्ला के व्यापारी कोठारी मार्केट के पार्किंग एरिया में एकत्रित होने लगे थे। हाथों में मेट्रो रूट के विरोध में तख्तियां लिए व्यापारियों ने करीब 2 से 3 घंटे तक प्रदर्शन किया। वे मेट्रो का रूट बदलने की मांग कर रहे थे।

मार्केट टूटने से हजारों लोग होंगे बेरोजगार।

व्यापारियों का कहना था कि प्रस्तावित मेट्रो रूट से उनका रोजगार चौपट हो जाएगा। उनके मुताबिक मेट्रो रूट के लिए कोठारी मार्केट व महाराजा कॉम्प्लेक्स सहित अन्य बरसों पुराने मार्केट तोड़े जाएंगे। इससे सैकड़ों दुकानदार, उनपर आश्रित छोटे दुकानदार, फेरीवाले बर्बाद हो जाएंगे। हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इससे उनके परिवार सड़क पर आ जाएंगे। उनके सामने भूखों मरने के हालात पैदा हो जाएंगे। व्यापारियों का कहना था कि ऐसा विकास उन्हें मंजूर नहीं है जो हजारों लोगों की रोजी रोटी छीन लें।
प्रदर्शन के बाद तमाम व्यापारी लामबंद होकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और सीएम कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के जरिये सीएम से आग्रह किया गया कि वे मेट्रो रूट में बदलाव करें ताकि उनकी रोजी रोटी का नुकसान न हो।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *