प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में पुलिस कमिश्नर के नाम सौंपा ज्ञापन।
इंदौर : हाल ही में इंदौर आए प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में शहर युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर में बढ़ते अपराधों पर आक्रोश जताते हुए पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा।
शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि ज्ञापन के जरिए शहर में बढ़ते नशे के कारोबार, आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी, नाइट कल्चर के नाम पर बढ़ती नशाखोरी, जुएं – सट्टे के बेखौफ चल रहे अड्डे, आए दिन पत्रकारों,पुलिसकर्मियों पर हो रहे अत्याचार, महिला उत्पीडन की घटनाओं में बढ़ोतरी और हत्या जैसी संगीन वारदातें घटित होने की ओर पुलिस कमिश्नर का ध्यान दिलाया गया है।इस बात पर चिंता जताई गई की राजनीतिक संरक्षण में पल रहे गुंडा तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। राजनीतिक दबाव में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। सत्तारूढ़ दल के युवा मोर्चे के अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी की लिखित शिकायत पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ज्ञापन के जरिए पुलिस कमिश्नर से मांग की गई है कि शहर में बढ़ते अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। आपराधिक तत्वों पर बिना किसी भय के कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम करें।
पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपने वालों में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, अन्य नेता और युवक कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे।