मां के अभिषेक, सहस्त्रार्चन और कन्या पूजन के साथ शुरू हुआ नवरात्रि महोत्सव।
इंदौर : माता की आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में अन्नपूर्णा मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ सहित प्रतिदिन नियमित अनुष्ठान होंगे। गुरुवार सुबह मां के अभिषेक एवं सहस्त्रार्चन तथा कन्या पूजन के साथ नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सान्निध्य में हुआ।
आश्रम परिवार के न्यासी विनोद अग्रवाल, गोपालदास मित्तल, सत्यनारायण शर्मा एवं श्याम सिंघल ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार सुबह कन्या पूजन के बाद मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
आश्रम के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि अन्नपूर्णा लोक के नूतन श्रृंगारित परिसर के बाद भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर में भक्तों के लिए वाहन पार्किंग, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा, रोशनी, साफ-सफाई, प्रसाद आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं। मंदिर के पीछे मैदान पर वाहनों के निशुल्क पार्किग की व्यवस्था की गई है। भक्तों के लिए मंदिर पर प्रतिदिन प्रसाद का वितरण भी होगा। नवरात्रि महोत्सव में आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में 11 विद्वानों द्वारा सुबह 8.30 से 12 एवं शाम 3 से शाम 7 बजे तक शतचंडी महायज्ञ का अनुष्ठान भी प्रारंभ हो गया है। नवरात्रि में सप्तमी को गरबे, अष्टमी को कन्या पूजन एवं नवमी को पूर्णाहुति होगी। मंदिर पर प्रतिदिन आकर्षक रोशनी, पुष्प श्रृंगार एवं दीप श्रृंगार की व्यवस्था के साथ तीनों माताओं के मनोहारी श्रृंगार दर्शन भी होंगे।