शाहरुख पुत्र आर्यन से ड्रग्स मिलने की फिलहाल पुष्टि नहीं, एनसीबी कर रही पूछताछ

  
Last Updated:  October 3, 2021 " 01:13 pm"

मुम्बई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2 अक्टूबर की रात बीच समुद्र में एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी पर छापामार कार्रवाई की थी। एनसीबी के अधिकारी क्रूज पर ड्रग पार्टी होने की जानकारी मिलने के बाद यात्री बनकर क्रूज में सवार हुए थे। इस छापेमारी के दौरान 3 महिलाओं सहित 13 लोगों को ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया। इनमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल है। आर्यन सहित हिरासत में लिए गए तमाम लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर उन्हें चेक किया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कुछ मोबाइल में ड्रग्स चैट मिले हैं।सभी का मेडिकल चेकअप भी करवाया जा रहा है। आर्यन से एनसीबी पूछताछ कर रही है कि हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि आर्यन के पास ड्रग्स मिले या नहीं। क्रूज से चरस, कोकीन, एमडी ड्रग और ड्रग्स की टेबलेट्स बरामद होने की बात कही जा रही है।

सेलेब्रिटी के बतौर पार्टी में शामिल हुए थे आर्यन..?

बताया जाता है कि आर्यन को पार्टी में एक सेलेब्रिटी के तौर पर बुलाया गया था। उनसे पार्टी में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं ली गई थी जबकि पार्टी में मौजूद अन्य लोगों से मोटी रकम वसूली गई थी। सूत्रों का ये भी कहना है कि क्रूज पर रेव पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों में ज्यादातर दिल्ली के रसूखदार परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

अंडरवियर में छुपाए थे ड्रग्स..!

सूत्रों के मुताबिक एनसीबी को इस रेव पार्टी की जानकारी गोवा के एक होटेलियर से मिली थी। ये भी कहा जा रहा है कि क्रूज से हिरासत में लिए गए लोगों ने पेंट व अंडरवियर की सिलाई वाले हिस्से, कॉलर, महिलाओं के पर्स के हैंडल और जूतों में ड्रग्स छुपाकर रखे थे। एनसीबी ने शाहरुख पुत्र आर्यन सहित पकड़े गए सभी लोगों के सैम्पल जांच हेतु भेजे हैं, ताकि ये पता चल सके की उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं।

सतीश मानशिन्दे करेंगे पैरवी।

इस बीच ये भी पता चला है कि शाहरुख पुत्र आर्यन के मामले की पैरवी ख्यात वकील सतीश मानशिन्दे करेंगे। सुशांत राजपूत ड्रग्स मामले में रिया और उसके भाई शोविक की पैरवी भी मानशिन्दे ने ही की थी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *