श्रद्धा और प्रेम से ही भगवान प्रकट होते हैं : पंडित व्यास

  
Last Updated:  June 9, 2025 " 04:22 pm"

नानी बाई रो मायरो के दूसरे दिन हुआ बत्तीसी कार्यक्रम।
इंदौर : “यदि कोई कार्य प्रभु के चरणों में समर्पित कर दिया जाए तो फिर संशय की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती। श्रद्धा और प्रेम से ही भगवान प्रकट होते हैं।” यह उद्गार कथावाचक पं. मयंक व्यास ने नानी बाई रो मायरो की कथा के दूसरे दिन व्यक्त किए।

छत्रीबाग स्थित पावन सिद्धधाम वेंकटेश देवस्थान पर चल रहे तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो आयोजन के दूसरे दिन पं. व्यास ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री सांवरिया सेठ और भक्त नृसिंह मेहता की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि “जब नृसिंह मेहता ने अपनी पुत्री के विवाह की पत्रिका प्रभु को समर्पित की, तब प्रभु ने पत्रिका को उठाया और वचन दिया कि वह मायरा भरने स्वयं पधारेंगे।”

आयोजन के दौरान “बत्तीसी” रस्म का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रीमती ज्योति चेतन नागौरी ने पं. मयंक व्यास को अपने भाई के रूप में बत्तीसी देकर मायरा भरने का आमंत्रण दिया। यह दृश्य उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर गया।
श्री अन्नपुर्णा क्षेत्र माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राहुल काबरा, मंत्री विवेक लखोटिया , सतरंगी सखी संगठन अध्यक्ष शुभम लाहोटी, मंत्री अमिता मंत्री, मार्गदर्शक भरत तोतला ने बताया की रविवार, 8 जून को दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विशाल मायरा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें विवाह सामग्री, सोना-चांदी सहित विविध दान सामग्री मायरा में भरा जाएगा। कथा प्रारंभ होने के पूर्व गौ माता को भी 56 भोग लगाए जाएंगे।
कथा समापन के बाद
श्री नाथ जी को 56 भोग के दर्शन होगे। अंत में गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

आयोजन में सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि भारत पारिख,टीवी कलाकार दीपक गर्ग, पूर्व पार्षद देवेंद्र रावत, विनीता धर्म, रमेश खतरी, अजय सारड़ा, कालू सारड़ा, अजय सोडाणी, मनोज रघुवंशी, समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *