31 जनवरी से तुलसी नगर में बहेगी भक्ति की गंगा।
इंदौर : तुलसी नगर स्थित माँ सरस्वती धाम परिसर में नव निर्मित श्री राम दरबार मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस शुभ आयोजन की पत्रिका का विमोचन श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कॉलोनी के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया। विमोचन से पूर्व पत्रिका को माँ सरस्वती के चरणों में समर्पित कर पूजन किया गया। समारोह के तहत तीन दिनों तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। इसमें कुंडात्मक श्री विष्णु महायज्ञ, शोभायात्रा, पूर्णाहुति और महाप्रसादी का आयोजन प्रमुख आकर्षण होंगे।
सुविधाओं में हुआ विस्तार।
श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राजेश तोमर, के.के. झा, संजय यादव, शंभुनाथ सिंह, विवेक शर्मा और राकेश जायसवाल ने बताया कि श्री राम दरबार मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मंदिर परिसर को नये सिरे से सजाया गया है। पूरे परिसर का रंग-रोगन किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए पेवर ब्लॉक्स भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के आराम को ध्यान में रखते हुए तुलसी नगर पुलिया से माँ सरस्वती धाम तक कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया है। यह कार्य स्थानीय पार्षद संगीता महेश जोशी की पहल पर पूरा हुआ है। इसके अलावा, सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग के लिए पार्किंग टाइल्स भी लगाई गई हैं।
बता दें कि तुलसी नगर में श्री राम दरबार का यह दूसरा मंदिर होगा। एक वर्ष पूर्व तुलसी नगर के अनंतेश्वर धाम में श्री राम मंदिर की स्थापना की गयी थी।