संक्रमण में आई कमीं, जितने मिले नए संक्रमित करीब उतने ही किए गए डिस्चार्ज
Last Updated: February 4, 2021 " 05:22 am"
इंदौर : कोरोना संक्रमण में बुधवार को कुछ कमीं अवश्य आई फिर भी संक्रमण की दर डेढ़ फीसदी रही जो एक समय आधा फीसदी रह गई थी। राहत की बात ये है कि जितने नए संक्रमित मिले करीब उतने ही डिस्चार्ज भी हुए। कोरोना से होनेवाली मौतों का सिलसिला भी थम सा गया है।
30 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 1007 नए सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 2017 सैम्पलों की जांच की गई। 1983 निगेटिव पाए गए। 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 4 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 787194 सैम्पल की जांच की गई। 57619 संक्रमित पाए गए। हालांकि 98 फीसदी ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
29 किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 29 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 56345 मरीज रिकवर हो गए हैं। 350 का इलाज फिलहाल चल रहा है। कोरोना से किसी की मौत बीते दो हफ्तों से नहीं हुई है। अब तक कुल 924 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं।