इंदौर : मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय शिक्षक एवं कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अवनि त्रिवेदी ने अपनी रणनीतिक कुशलता और बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए शतरंज (महिला, 50 वर्ष से कम आयु वर्ग) में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
डॉ. त्रिवेदी ने सेमीफाइनल में झाबुआ कॉलेज और महू कॉलेज के प्रतिभागियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्होंने होलकर साइंस कॉलेज, इंदौर के प्रतिभागी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में इंदौर संभाग की कुल आठ संस्थाओं ने भाग लिया था, जिसमें शतरंज के इस वर्ग में प्रेस्टिज प्रबंध संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. अवनि ने शानदार जीत दर्ज की।
उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रेस्टिज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन और प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (यूजी) के डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस. रमन अय्यर ने उन्हें बधाई और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि डॉ. अवनि का यह प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि प्रेस्टीज शिक्षण समूह न केवल शिक्षा बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है।
अब डॉ. अवनि आगामी 6 से 8 मार्च के बीच नीमच में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में इंदौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा में प्रेस्टीज की डॉ. अवनि बनी चैंपियन
Last Updated: March 4, 2025 " 01:38 am"
Facebook Comments