सदगुरु श्री नाना महाराज तराणेकर के 125 वे जन्मोत्सव में गडकरी करेंगे शिरकत

  
Last Updated:  July 26, 2022 " 01:12 pm"

इंदौर : इस वर्ष सद्गुरु श्री नाना महाराज तराणेकर का 125वां जन्मोत्सव 1 और 2 अगस्त को मनाया जा रहा है। अखिल भारतीय त्रिपदी परिवार की ओर से इंदौर के बास्केट बॉल काम्पलेक्स स्टेडियम में होने जा रहे इस भव्य आयोजन में पहले दिन 1 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शिरकत करेंगे।

अखिल भारतीय त्रिपदी परिवार इंदौर के प्रमुख श्री बाबासाहब तराणेकर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त 2022 को शाम 5 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन एवं ग्रंथ विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी और श्रीमती कांचन नितिन गडकरी होंगे। विशेष अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पद्मभूषण सुमित्रा महाजन रहेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रात 8 बजे चैतन्यवाणी के नाम से सुमधुर अभंग और गीतों का कार्यक्रम होगा। इसमें अंजलि व नंदिनी गायकवाड़ और समूह (अहमदाबाद) प्रस्तुति देंगे।

बाबासाहब तराणेकर ने बताया कि 2 अगस्त 2022। को नागपंचमी के अवसर पर सुबह 7 बजे से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें उपासना, श्री नानामहाराज की राजोपचार पूजा, अतिथि पूजन, महाप्रसाद के आयोजन होंगे। सुबह 11 बजे यती पूजन स्वामी नित्यामुक्तानंद सरस्वती कोटेश्वरपीठ, सोनकच्छ और विद्वत पूजन युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्यजी रामानुजकोट, उज्जैन होगा।

शाम 5 बजे से कलाभिनय नागपुर निखिल टोंगले और समूह द्वारा चैतन्य दर्शन महानाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात महाआरती होगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *