समर्थन मूल्य पर 22 मार्च से शुरू होगी चना खरीदी, इंदौर जिले में बनाए गए 8 खरीदी केंद्र

  
Last Updated:  March 15, 2021 " 04:49 am"

इंदौर : राज्य शासन की कृषक हितैषी एवं महत्वाकांक्षी योजना प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों का उपार्जन अब 22 मार्च 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए जिले में आठ खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। पहले यह खरीदी 15 मार्च शुरू होने वाली थी।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एस.एस. राजपूत ने बताया कि जिले में आठ उपार्जन केन्द्रों सेवा सहकारी संस्था पिवडाय, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति महूगाँव-कृषि उपज मंडी समिति महू, सेवा सहकारी संस्था रोलाय, सहकारी विपणन संस्था गौतमपुरा, सहकारी विपणन संस्था देपालपुर, सहकारी विपणन संस्था इन्दौर लक्ष्मीबाई नगर, सहकारी विपणन संस्था चंद्रावतीगंज एवं सहकारी विपणन संस्था सांवेर में खरीदी होगी। चने की खरीदी समर्थन मूल्य 5 हजार 100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। खरीदी का कार्य 22 मार्च से प्रारंभ होकर 15 मई 2021 तक चलेगा। जिले में 2 हजार 627 कृषकों ने इस योजना में समर्थन मूल्य पर चना विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। उन्हें पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस प्राप्त होंगे । एसएमएस प्राप्त होते ही संबंधित कृषक अपने संबधित उपार्जन केन्द्र पर पहुंच कर चना फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *