सानंद के मंच पर नाटक ‘जर तर ची गोष्ट’ का मंचन 10 मई से

  
Last Updated:  May 10, 2024 " 03:52 pm"

इन्दौर : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए सुपरस्टार जोडी उमेश कामत, प्रिया बापट अभिनीत मराठी नाटक ‘जर तरची गोष्ट’ का मंचन दि. 10 मई 2024, शुक्रवार से स्थानीय यू. सी. सी. ऑडिटोरियम (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, खंडवा रोड, इंदौर) में होगा।

सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद् सचिव जयंत भिसे ने बताया कि मुंबई की संस्था सोनल प्रोडक्शन निर्मित नाटक जर तरची गोष्ट महाराष्ट में धूम मचा रहा है। उमेश कामत को एक बेहतरीन एवं स्थापित अभिनेता के रूप में जाना जाता है। वे मराठी फिल्म, टीवी और थिएटर का जाना माना चेहरा हैं।

प्रिया बापट भी मराठी व हिंदी फिल्म और टीवी की जानीमानी अभिनेत्री हैं। अपने कॅरिअर की शुरुवात उन्होंने सन् 2000 में फिल्म डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर से की। मराठी फिल्म हॅप्पी जर्नी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। मुन्ना भाई एम. बी. बी. एस., लगे रहो मुन्ना भाई, काकस्र्पश, आम्ही दोघे, भेट, मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय, टाईमपास-2, टाईमपास- 3, लोकमान्य एक युग पुरुष, आदि फिल्मों में प्रिया ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। भूमिकाओं के लिए भी याद किया जाता है। रफूचक्कर, सपनों का शहर, आणि काय हवंय नामक वेब सिरीज में भी उन्होंने अभिनय कौशल की छाप छोड़ी है।

नाटक में अन्य कलाकार हैं पल्लवी अजय और आशुतोष गोखले। नाटक के निर्देशक हैं अद्वैत दादरकर एवं रणजीत पाटिल। लेखक – इरावती कर्णिक, नेपथ्य-संदेश केन्द्रे, संगीत-श्रीनाथ म्हात्रे, प्रकाश योजना-अमोघ फडके, वेशभूषा-श्वेता बापट की है। निर्माता नंदू कदम हैं।

सानंद न्यास के कुटुंबळे एवं भिसे ने बताया कि मराठी नाटक ‘जर तरची गोष्ट’ का मंचन 10 मई 2024, शुक्रवार को सायं. 6.30 बजे मामा मुजुमदार समूह के लिये होगा। इसी प्रकार, दि. 11 मई 2024, शनिवार को रामू भैय्या दाते समूह के लिए अपराह्न 4 बजे,और , राहुल बारपुते समूह के लिए शाम 07.30 बजे इस नाटक का मंचन होगा। दि. 12 मई 2024, रविवार को वसंत समूह के लिए अपराह्न 4 बजे और शाम 07.30 बजे बहार समूह के लिए यह नाटक खेला जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *