सर्वे भवन्तु सुखिन:, वसुधैव कुटुंबकम् सिर्फ नारे नहीं, भारत का चिंतन है : विनय दीक्षित

  
Last Updated:  February 7, 2024 " 11:39 pm"

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने क्रिस्टल आईटी पार्क में किया आईटी मिलन समारोह का आयोजन।

इंदौर : राष्ट्रीय स्वयं संघ की सबको साथ लेकर चलने की परंपरा ही देश में लोगों को जोड़ रही है। आज पूरा समाज संघ के साथ जुड़ रहा है। वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवंतु सुखिनः आदि यह केवल नारे नहीं हैं, भारत का चिंतन है। देश जब अपनी स्वतंत्रता के सौवें वर्ष में प्रवेश करेगा तब जैसा हम अपना देश देखना चाहते हैं, हमें उसी हिसाब से चिंतन शुरू कर देना चाहिए। यह बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत के प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित ने संघ द्वारा क्रिस्टल आईटी पार्क में आरएसएस के प्रथम आईटी मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने संघ के आईटी प्रोफेशनल्स से आह्वान किया कि वो इस बात का संकल्प लें कि राष्ट्र के लिए वे क्या कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आइडियल आई.टी. टेक्नो प्रा. लि. कंपनी के सीईओ पवन राठौर ने कहा कि इस आईटी मिलन समारोह के माध्यम से आईटी के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग समाज एवं देश हित में कार्य करने के लिए और प्रेरित होंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के आईटी प्रोफेशनल्स ने गणवेश धारण कर दंड योग, व्यायाम योग, आसन, समता प्रयोग में सामूहिक रूप से भाग लिया। इसके बाद संघ द्वारा प्रस्तावना एवं प्रतिवेदना प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया कि संघ की यह शाखा किस तरह सरकारी योजनाओं को मलिन बस्तियों तक पहुंचाने, जरूरतमंदों को लाभ दिलाने, आइटी विद्यार्थियों hको इंटर्नशिप करवाने आदि कार्य करती है। इस आईटी मिलन समारोह में बड़ी संख्या में आइटी कंपनियों के कर्मचारी, निदेशक, सीईओ आदि उपस्थित हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *