सांवेर – देपालपुर मार्ग स्थित नाले पर निर्मित पुल का मंत्री सिलावट ने किया लोकार्पण
Last Updated: October 22, 2022 " 12:39 am"
लगभग साढ़े 4 करोड़ रूपए की लागत से बना है पुल।
इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर जिले के सांवेर-देपालपुर मार्ग के ग्रामीणों को लगभग साढ़े 4 करोड़ रूपए लागत के पुल की सौगात दी है। उन्होंने कटकिया नाले पर निर्मित इस पुल का शुक्रवार को लोकार्पण किया। इस पुल के प्रारंभ होने से आवागमन में सुगमता होगी। इस क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को आवागमन की बारहमासी सुविधा मिलेगी। भार वाहनों का आवागमन भी हो सकेगा।
इस पुल के लोकार्पण अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुकुमसिंह सांखला, भारत सिंह, दिलीप चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री सिलावट ने कहा कि सांवेर क्षेत्र में तेज गति से विकास हो रहा है। बिजली, सड़क और पानी जैसी मुलभूत सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा है। गांव-गांव सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जल-जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। गरीबों को पक्के आवास भी दिए जा रहे हैं।