इंदौर : भारतीय जनता युवा मोर्चे की क़ानूनी समिति के प्रदेश सह-संयोजक एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह कुशवाह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस उपचुनाव जीतने के लिए निर्वाचन आयोग के तमाम नियमों की अवहेलना कर रही है।
कांग्रेस के ऐसे कुत्सित प्रयासों पर युवा मोर्चे की क़ानूनी समिति लगातार सक्रियता से नज़र बनाए हुए है।
बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट की छवि बिगाड़ने का आरोप।
बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह के अनुसार कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष निलेश पटेल ने अपनी फ़ेसबुक पर केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट की छवि बिगाड़ने और चुनाव में अवैध रूप से मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से उनके विडियो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जो अत्यंत निंदनीय कार्य की श्रेणी में आता है।
जैसे ही उक्त वीडियों में छेड़छाड़ की खबर भाजपा नेताओ को मिली, तत्काल उन्होंने उक्त कृत्य की शिकायत मय प्रमाण राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल, निर्वाचन अधिकारी इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह एवं डी.आई.जी. हरिनारायण चारी को कर कांग्रेस नेता पर धोखाधड़ी की धाराओं में कार्रवाई किए जाने की माँग की।
बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने आगाह किया कि कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।