सांसद के मंच पर समूह गीतों के जरिए दिखी मराठी संस्कृति की मनोहारी झलक

  
Last Updated:  July 31, 2024 " 03:08 am"

आकर्षक वेशभूषा में 43 समूहों के 900 बच्चों ने दी प्रस्तुति ।

तीन समूहों में आयोजित की गई थी मराठी समूह गीत स्पर्धा ।

इन्दौर : सानंद मराठी समूह गीत स्पर्धा का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, खंडवा रोड, इंदौर में किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ ख्यात समाजसेवी डॉ. वैशाली वाईकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्पर्धा में स्कूली बच्चों ने रंग बिरंगी वेषभूषा में साभिनय गीतों की प्रस्तुति देकर मराठी भाषा और संस्कृति की मनोहारी बानगी मंच पर पेश की।राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीतों ने तो श्रोताओं में भी जोश भर दिया।

सानंद मराठी समूहगीत स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रसिद्ध अभिनेता अच्युत पोतदार एवं अन्य सहयोगिया द्वारा प्रायोजित पुरस्कारों से आगामी 18 अगस्त 2024 को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

तीन समूहों में आयोजित इस स्पर्धा के निर्णायक थे दीपक खळदकर, आभा चौरसिया, पं.सलिल दाते, सौ. विपुला मांडगांवकर, रवींद्र किल्लेदार, अनुप्रिया देवताले, गीता आगाशे, मेघा अकर्ते और निशा चिटणीस।

अतिथि व निर्णायकों का स्वागत जयंत भिसे, संजीव वावीकर, ऋतुजा पहाडे और वृष्टि संत ने किया। आभार जयंत भिसे ने माना। कार्यक्रम का सूत्र संचालन मेधा खिरे, सानंद मित्र प्रिया गोळे, क्षीप्रांशी चौधरी, पूर्वी शेंदुर्णीकर एवं अनुष्का खड़ीकर ने किया।
स्पर्धा में 43 क्षेत्रीय, शालेय एवं महाविद्यालयीन समूहों के करीब 900 बच्चों ने प्रस्तुतियां दी।

ये रहे परिणाम :-

क्षेत्रीय बाल गट ।

प्रथम – विश्वेश शिधोरे
द्वितीय – शुभांगी चिखलीकर
तृतीय- मीना पोतनीस

शालेय बाल गट।

प्रथम – तीरथबाई कलाचंद स्कूल,
चेतना गर्ग ।
द्वितीय – क्लाॅथ मार्केट वैष्णव हा. से. स्कूल, विवेक लाभांते।

क्षेत्रीय तरूण गट।

प्रथम – विश्वेश शिधोरे
द्वितीय – जान्हवी मुद्रिस।

शालेय तरुण गट।

प्रथम – चोईथराम स्कूल,अमृता तिवारी
द्वितीय – लोकमान्य विद्या निकेतन, कविता पेंढारकर ।
तृतीय – चमेलीदेवी पब्लिक स्कूल, श्याम चंचलानी ।

प्रोत्साहन प्रथम- शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, गजेन्द्र वालदे
प्रोत्साहन द्वितीय- न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल, रोहन पटवर्धन।

महाविद्यालय गट।

प्रथम – विश्वेश शिधोरे
द्वितीय – गौतम काळे
तृतीय- मीना पोतनीस ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *