इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस की रोकथाम में जन भागीदारी के लिए सोमवार से प्रदेश में “मैं कोरोना वॉलेंटियर” अभियान का आरंभ किया। उन्होंने पत्नी और बेटे को मास्क पहनाकर अपने घर से इस अभियान का आगाज किया। इसी कड़ी में कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के नागरिकों से अपील की है कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में वॉलेंटियर/स्वयंसेवक बन कर संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये हम सभी को अपने स्तर पर सहयोग करना आवश्यक है। मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जब हम स्वयं करेंगे तभी हम दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में हम निर्णायक मोड़ पर हैं। इस समय यह आवश्यक है कि इंदौर की ख्याति के अनुरूप कोरोना का ये युद्ध भी जन आंदोलन का स्वरूप ले।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना से लड़ने हेतु वॉलेंटियर/स्वयंसेवक बनने के इच्छुक व्यक्ति वैक्सिनेशन स्वयंसेवक, मास्क जागरूकता स्वयंसेवक, मोहल्ला टोली स्वयंसेवक (होम क्वारेंटाइन मददगार) एवं चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक बनकर शासन और प्रशासन के साथ कोरोना मुक्त प्रदेश का निर्माण करने में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। इच्छुक नागरिक वॉलेंटियर/स्वयंसेवक बनने के लिए mp.mygov.in पोर्टल अथवा सीएम हेल्पलाइन नम्बर-181 पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
सीएम शिवराज के ‘मैं भी कोरोना वालेंटियर’ अभियान से जुड़े लोग- कलेक्टर
Last Updated: April 6, 2021 " 03:59 am"
Facebook Comments