मंत्री, महापौर, सांसद और विधायक ने देखा स्काडा सिस्टम का लाइव डेमोंसट्रेशन।
सीसीएमएस सिस्टम से विद्युत व्यय में होगी लगभग 2.72 करोड की बचत।
मौसम के हिसाब से लाइट होगी बंद एवं चालू।
इंदौर : नगर निगम के विद्युत विभाग द्वारा शहर की स्ट्रीट, कॉलोनी एवं उद्यान की प्रकाश व्यवस्था का स्काडा सिस्टम के तहत सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल मॉनेटिंग सिस्टम (सीसीएमएस) लाइव डेमोसटेशन दिया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट,महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा व गोलू शुक्ला ने यह लाइव डिमॉन्सट्रेशन देखा। महापौर परिषद के सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान,अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त नरेंद्रनाथ पांडे,अश्विन जनवदे, विद्युत विभाग के सहायक यांत्रिक उपयंत्री एवं अन्य भी इस दौरान उपस्थित थे।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस मौके पर कहा कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में इंदौर नगर निगम विद्युत विभाग ने बिजली की बचत के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नवाचार की कड़ी में स्काडा सिस्टम के माध्यम से विद्युत प्रबंधन में डिजीटलीकरण पर कार्य किया है,यह सफलता का नींव का पत्थर साबित होगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के समस्त चौराहा, उद्यान एवं कॉलोनियों को CCMS के माध्यम से डिजिटल एप के तहत कंट्रोल करने का यह डेमोंसट्रेशन था। यह सिस्टम इंदौर को डिजिटल शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।स्ट्रीट लाइट को CCMS (सेंट्रललाइस्ड कन्ट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम) पेनल के माध्यम से कंट्रोल किया जाएगा। इसके माध्यम से आगामी 4 महीने में पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विद्युत प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि सीसीएमएस सिस्टम से विद्युत व्यय में लगभग 2.72 करोड की बचत होगी। यह सिस्टम लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से कंट्रोल हो सकता है।