कारों के कांच फोड़े, गाडियां जलाई
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा।
इंदौर : सुदामा नगर में बदमाशों ने शुक्रवार रात जमकर आतंक मचाया। उन्होंने 5 कार और एक लोडिंग गाड़ी के कांच फोड़ दिए। जब सुबह लोग उठे तो उन्हें घटना का पता चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़ितों से आवेदन ले लिए। दूसरी तरफ तीन नाबालिगों ने नशे में धुत्त होकर परदेशीपुरा इलाके में तीन गाड़ियां जला दीं, हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्हें पकड़ लिया है।
अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार घटना नैंसी अपार्टमेंट के पास की है। लोडिंग गाड़ी वाले मुकेश दराड़ ने बताया कि लोग जब सोकर उठे तो गाड़ियों में तोड़फोड़ का पता चला। घटना से पहले वहां कुछ लोग झगड़ रहे थे। कुछ देर बाद वे चले गए। फिर कुछ बदमाशों ने यहां जमकर आतंक मचाया और गाड़ियों पर पत्थर मारे। बदमाशों ने पांच कारों के कांच फोड़ दिए। दूर खड़ी लोडिंग को भी नहीं छोड़ा। जहां 2-3 कारें खड़ी थीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास के फुटेज खंगाल रही है।