इंदौर: ख्यात गायक और संगीतकार सुधीर फड़के का यह जन्मशती वर्ष है। महाराष्ट्र सहित देशभर में इस उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को संस्था सुरश्रुति ने भी स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागार में सुरीली महफ़िल सजाई।इसे नाम दिया गया’ तुझे गीत गाणयासाठी
सुधीर फड़के के गाए और संगीतबद्ध किये गीत इस कार्यक्रम में पेश किए गए। मराठी में पेश किए गए इन गीतों को सुरीले अंदाज में गाया राजेन्द्र गलगले ने। युगल गीतों में अर्चना मोघे ने उनका बखूबी साथ निभाया। सूत्र संचालन की जिम्मेदारी रंजना काले ने निभाई। सुधि श्रोताओं ने बड़ी संख्या में मौजूद रहकर सुमधुर गीतों का लुत्फ उठाया।
Facebook Comments