इंदौर : सूने मकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से घूम रही 04 चोरों की टोली को तेजाजीनगर पुलिस ने बन्दी बनाया है ।आरोपियों से चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।सोमवार को तेजाजीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिव रेसीडेंसी खंडवा रोड से इन बदमाशों को पकड़ा। उनके कब्जे से बरामद उपकरणों में लोहे की टामी, पिंचीस, हथोडी व अन्य हथियार शामिल हैं। पकड़े गए बदमाशों के नाम आवेश पिता रफीक उम्र 20 साल निवासी कोहिनूर कॉलोनी तीन इमली इंदौर ,समीर पिता लइक उम्र 19 साल निवासी आजादनगर , सलमान पिता सरदार उम्र 18 साल निवासी कोहिनूर कॉलोनी आजादनगर और आवेश पिता अजीम खान उम्र 18 साल निवासी मोती तबेला मस्जिद के पास होना बताए गए।
आरोपियों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 690/2021 धारा 401 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
Facebook Comments