आईडीए की बोर्ड बैठक में दी गई स्वीकृति।
आईडीए के वर्ष 2023 – 24 के पुनरीक्षित और 2024 – 25 के अनुमानित बजट को दी गई स्वीकृति।
करोड़ों के विकास कार्यों की निविदाओं को भी दी गई हरी झंडी।
इंदौर : लंबे समय के बाद आईडीए बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। संभागायुक्त और आईडीए अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के पुनरीक्षित और 2024 – 25 के अनुमानित बजट को मंजूरी दी गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, वन संरक्षक एमएस सोलंकी, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालक निदेशक सीताराम बमनके, पीएचई के अधिकारी अजय श्रीवास्तव, आईडीए के सीईओ आरपी अहिरवार और अन्य बोर्ड सदस्य बैठक में मौजूद रहे।
पीपीपी मॉडल पर स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण।
बोर्ड बैठक में सुपर कॉरिडोर पर 8.204 हेक्टेयर भूमि पर सर्वसुविधायुक्त स्टार्टअप पार्क के निर्माण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें प्रथम चरण में स्टार्टअप ऑफिस, कॉरपोरेट ऑफिस, शॉपिंग मॉल, एमिनिटीज, पार्किंग टॉवर और अधोसंरचना विकास प्रस्तावित है। इसकी कार्ययोजना बनाने के लिए मलेशिया की वेरिटोस आर्किटेक्ट और मेहता एंड एसोसिएट्स, इंदौर की संयुक्त कंपनी को कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। इसी तरह योजना क्रमांक 172 सुपर कॉरिडोर पर 17 हेक्टेयर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पीपीपी मॉडल पर प्रस्तावित किया गया है। इसमें 06 हेक्टेयर में कन्वेंशन सेंटर भवन, 07 हेक्टेयर में व्यावसायिक गतिविधियां, 02 हेक्टेयर में 05 स्टार होटल और 01 हेक्टेयर में 03 स्टार होटल का निर्माण प्रस्तावित है।कन्वेंशन सेंटर परिसर में आगंतुकों की सुविधा के लिए एक्सपो सेंटर, रेस्टोरेंट व मीटिंग हॉल का निर्माण भी प्रस्तावित है।
161 करोड़ के विकास कार्यों की निविदाएं स्वीकृत।
बोर्ड बैठक में 161.63 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के टेंडर स्वीकृत किए गए। इनमें टीपीएस 08 में भांग्या, शक्करखेड़ी और केलोढाला में मास्टर प्लान की सड़क के निर्माण के लिए 57 करोड़ 68 लाख 12 हजार। टीपीएस – 03 लसूडिया मोरी में सिविल कार्य के लिए 58 करोड़ 21 लाख 86 हजार और एबी रोड एमआर 11 के बायपास तक निर्माण के लिए 45 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपए की निविदाओं को मंजूरी दी गई।
आईएसबीटी एमआर 10 में विद्युत और सिविल वर्क।
एमआर 10 स्थित आईएसबीटी में विद्युत व सिविल वर्क के लिए कुल 8.85 करोड़ रुपए की निविदा को बोर्ड बैठक में हरी झंडी दी गई।
खंडवा रोड पर ग्राम मोरोद में मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर का प्रस्ताव।
आईडीए बोर्ड ने खंडवा रोड पर ग्राम मोरोद में मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए इस बारे में आवश्यक कार्रवाई किए जाने को सहमति दी गई।
दस्तावेजों का होगा डिजिटलाइजेशन ।
बोर्ड बैठक में आईडीए की 65 हजार से अधिक फाइलों का डिजिटलाइजेशन (कंप्यूटरीकरण) किए जाने का निर्णय लिया गया।इसके लिए 02 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।