इंदौर : कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय इंदौर को डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में पून: प्रारंभ किया गया है। पहले दिन इस अस्पताल में कोविड प्रभावित 36 मरीज भर्ती हुए। सांसद शंकर लालवानी एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने रविवार को अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के लिये यह अस्पताल 22 मार्च से प्रारंभ करने के निर्देश दिये थे।
कोविड-19 की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड संक्रमण के उपचार हेतु सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय पुनः प्रारंभ किया गया है। सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड-19 संक्रमण की इन्दौर में बढ़ती हुई स्थिति में सुपर स्पेलिशिलिटी चिकित्सालय एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है ।
एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज, इन्दौर के अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित के मार्गदर्शन में सुपर स्पेलिशिलिटी चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ.ए.डी भटनागर एवं अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, उप अधीक्षक डॉ. डी.के शर्मा एवं अन्य चिकित्सक स्टाफ नर्स एवं पेरामेडिकल की टीम सेवाएं दें रहीं है।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू हुआ कोरोना मरीजों का उपचार
Last Updated: March 23, 2021 " 04:17 am"
Facebook Comments