इंदौर : महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नेशनल मेडिकल कमीशन ने डी. एम. पाठ्यक्रम का संचालन करने की अनुमति प्रदान की है। इसके लिए अस्पताल के ह्रदय रोग विभाग में दो सीटें आवंटित की गई हैं।
चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश का प्रथम शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है जहां डी.एम. पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। डॉ. दीक्षित ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रभारी एवं नोडल अधिकारी व हृदय रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अजय दीप भटनागर एवं अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रारम्भ से ही मरीजों को उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है। इस नई उपलब्धि से भविष्य में अन्य विषयों में डी.एम. व एम.सी.एच. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का मार्ग प्रशस्त होगा जिससे चिकित्सा छात्र एवं मरीज़ लाभान्वित होंगे।