भोपाल : मिशन- 2023 की तैयारी में जुटी मप्र बीजेपी में बदलाव का सिलसिला शुरू हो गया है। सुहास भगत की संघ में वापसी के बाद अब हितानंद शर्मा को बीजेपी मप्र का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हितानंद शर्मा की प्रदेश महामंत्री के बतौर नियुक्ति की है। अभी तक वे सह प्रदेश महामंत्री का कार्य देख रहे थे।
बीजेपी में आने से पहले हितानंद शर्मा विद्या भारती का काम देखते थे। अशोकनगर के निवासी हितानंद शर्मा आरएसएस के कई अनुषांगिक संगठनों से जुड़े रहे हैं। देखा है।जमीनी स्तर पर हितानंद शर्मा की पकड़ अच्छी मानी जाती है। हितानंद शर्मा की नियुक्ति के बाद प्रदेश बीजेपी में कुछ और बदलाव होने की संभावना भी जताई जा रही है।
Facebook Comments