पाकिस्तान के सीज फायर उल्लंघन पर भारत के विदेश मंत्रालय का बयान।
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर की अधिकृत घोषणा के सिर्फ चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले और एलओसी पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की रात को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान के ओर से हुई ड्रोन अटैक और एलओसी पर गोलीबारी की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर को तोड़ा गया है। इसके चलते सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन की घटनाएं हुईं हैं। सेना को किसी भी स्थिति में ठोस कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।
Facebook Comments