इंदौर : अखिल भारतीय बैंक सेवानिवृत फेडरेशन, अखिल भारतीय सेंट्रल बैंक सेवानिवृत्त फेडरेशन के एसएम देशपांडे दुबारा अध्यक्ष बनने पर उनका शॉल – श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया
इस मौके पर अपने उद्बबोधन में देशपांडे ने कहा कि सेवानिवृत बैंक कर्मचारियों का पैंशन अपडेशन का मामला सुलझाने के लिए सभी प्रयास हर स्तर पर किए जा रहे हैं।हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम कम हो इसके लिए चर्चा चल रहीं है।यूनियन की पहल पर प्रबंध तंत्र ने डेथ रिलीफ योजना शुरु की है। हर सदस्य को सम्मिलित होकर इसका प्रचार प्रसार करना चाहिए।
एम के सोनी चेयरमैन, शाम कस्तूरे अध्यक्ष,किशोर धर्माधिकारी महासचिव ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। आभार जेसी जखेटिया ने माना।
कार्यक्रम में एन के अय्यर,शैलेंद्र जोशी,भोपाल,मोहनसिंह चौहान जबलपुर, ए के जुनेजा ग्वालियर, रत्नेश सेठिया पोरवाल रतलाम, नेमा छिंदवाड़ा,सुनील चौबे होशंगाबाद, उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त कर्मचारी भी बड़ी संख्या मौजूद रहे। कार्यक्रम के सूत्रधार थे मनोहर वर्मा,दीपक गंगराडे,अशोक गोलाने,अशोक दोषी,आशा तिवारी और नंदा मुजुमदार।