कांग्रेस के नाथ समर्थक 12 विधायक और 03 महापौर भी बीजेपी में जाएंगे..!

  
Last Updated:  February 18, 2024 " 01:01 am"

डेमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, अपने विधायकों को भेजेगी बंगलुरु।

इंदौर : कमलनाथ व नकुलनाथ के साथ कई विधायक, महापौर और बड़े नेताओं के भी पाला बदलने की खबरों ने कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी तमाम पार्टी विधायकों को लामबंद कर बंगलुरु भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच कई विधायकों के मोबाइल बंद होने से कांग्रेस नेतृत्व की चिंता बढ़ गई है।

12 विधायक और 03 महापौर जा सकते हैं बीजेपी में।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कमलनाथ समर्थक 12 विधायक, 03 महापौर व कई अन्य बड़े नेता भी बीजेपी में जा सकते हैं।इस आशय की खबरों ने कांग्रेस नेतृत्व की नींद उड़ाकर रख दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और उमंग सिंगार जैसे नेता अपने विधायकों को लामबंद कर बंगलुरु भेजने की तैयारी में हैं। हालांकि नाथ समर्थक विधायकों के मोबाइल बंद आने से उनकी चिंता बढ़ गई है। सूत्रों से पता चला है कि नाथ समर्थक 12 विधायक, मुरैना, ग्वालियर और छिंदवाड़ा के महापौर सहित कई कांग्रेस नेता बीजेपी में जाने के लिए तत्पर हैं।

ये विधायक और महापौर जा सकते हैं बीजेपी में : –

सुनील उईके, जुन्नारदेव
सोहन वाल्मीकि,परासिया
विजय चौरे,सौंसर
निलेश उईके,पांढुर्णा
सुजीत चौधरी,चौरई
कमलेश शाह,अमरवाड़ा
दिनेश गुर्जर, मुरैना
संजय उईके,बैहर
मधु भगत,परसवाड़ा
विवेक पटेल,वारासिवनी।
मुरैना, ग्वालियर और छिंदवाड़ा के महापौर। जबलपुर के कांग्रेस महापौर पहले ही बीजेपी में चले गए हैं।

इसके अलावा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई अन्य नेता भी कमलनाथ के साथ पाला बदलने को तैयार हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *